Latest News खेल

प्रो कबड्डी लीग: सीजन-8 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 29 से 31 अगस्त तक


वीवो प्रो कबड्डी लीग की वापसी के लिए मंच तैयार हो गया है। सीजन 8 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 29-31 अगस्त के लिए निर्धारित की गई है।लीग का आयोजक मशाल स्पोर्ट्स 12 फ्रेंचाइजी के साथ मुंबई में सीजन 8 के खिलाड़ियों की नीलामी करेगा। पीकेएल 8 प्लेयर पूल के 500 से अधिक खिलाड़ी शामिल हैं। आयोजकों के मुताबिक प्रत्येक फ्रेंचाइजी के लिए वेतन पर्स 4.4 करोड़ रुपये है।

सीजन 8 प्लेयर ऑक्शन में घरेलू, विदेशी नए युवा खिलाड़ी (एनवाईपी) चार श्रेणियों में विभाजित होंगे:

श्रेणी ए, बी, सी डी। प्रत्येक श्रेणी के भीतर, खिलाड़ियों को आगे ऑलराउंडर, डिफेंडर्स रेडर्स के रूप में उप-विभाजित किया जाएगा।

प्रत्येक श्रेणी के लिए आधार मूल्य श्रेणी 30 लाख रुपये से 6 लाख रुपये है। सीजन 8 के लिए अपने दस्ते के लिए प्रत्येक फ्रैंचाइजी 4.4 करोड़ खर्च कर सकती है।

पीकेएल सीजन-7 का आयोजन 2019 में किया गया था। कोरोना महामारी के कारण लीग का आयोजन 2020 में नहीं हो सका था।