- नई दिल्ली, । ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनी फाइजर इंक को अपनी कोरोना वैक्सीन के लिए आपातकालीन उपयोग के लिए दो बार लिखित में आग्रह किया है, ताकि आवेदन को समय पर संसाधित किया जा सके, लेकिन फाइजर ने अभी तक लाइसेंस के लिए आवेदन नहीं किया है। कोरोना वैक्सीन निर्माता कंपनी फाइजर अमेरिकी कंपनी है। सूत्रों का कहना है कि फाइजर को भारत में इमरजेंसी यूज की मंजूरी अभी तक नहीं मिली है और ना ही कंपनी ने लाइसेंस के लिए आवेदन किया है।
कोविड-19 टीका निर्माता कंपनी मॉडर्ना को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आपातकालीन उपयोग को मंजूरी प्रदान की है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अब तक एस्ट्राजेनेका, फाइजर-बायोनटेक और जॉनसन एंड जॉनसन के टीकों आपातकालीन उपयोग की अनुमति दी है। इजरायल सरकार के अनुसार फाइजर टीका हाल के हफ्तों में इजरायल के लोगों को कोरोना वायरस से बचाने में कम प्रभावी था, लेकिन यह कोविड-19 के खिलाफ एक मजबूत ढाल बना रखता है।