Latest News नयी दिल्ली पंजाब राष्ट्रीय

फिल्म अभिनेत्री माही गिल व अभिनेता हाबी धालीवाल भाजपा में हुए शामिल


 चंडीगढ़। बालीवुड और पंजाबी अभिनेत्री माही गिल और पंजाबी अभिनेता हाबी धालीवाल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। दोनों ने आज चंडीगढ़ में भाजपा का दामन थामा। इस मौके पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल, केंद्रीय मंत्री व पंजाब भाजपा गजेंद्र सिंह शेखावत और भाजपा के पंजाब चुनाव प्रभारी दुष्यंत भी मौजूद रहे।

हाल ही में चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में माही गिल कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करती नजर आई थी। माही गिल ने कांग्रेस उम्मीदवार एचएस लक्की के पक्ष में प्रचार किया था। लक्की माही गिल के बचपन के दोस्त हैं। भाजपा के चंडीगढ़ स्थित पंजाब कार्यालय में सोमवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत पंजाब चुनाव प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत ने पार्टी का पटका पहना और गुलदस्ता देकर दोनों शख्सियतों का पार्टी में स्वागत किया।

भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने पर अभिनेत्री माही गिल ने कहा कि वह पंजाब की लड़कियों के लिए काफी कुछ करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि वह पंजाब और केंद्र के बीच एक बांध के रूप में काम करना चाहती हैं, ताकि पंजाब के सभी मुद्दे केंद्र सरकार के पास पहुंचाए जा सकें। माही गिल ने कहा कि वह पंजाब के लिए काम करना चाहती हैं।

सदस्यता ग्रहण कर पंजाबी अभिनेता हाबी धालीवाल ने अपने विचार प्रकट कर कहा कि वह पहली बार किसी राजनीतिक दल में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि मेरा सूत्रधार, मेरी भावना पंजाब है और मैं पंजाब से बहुत प्यार करता हूं, लेकिन पंजाब की संस्कृति, कृषि, पानी, विरासत सबकुछ पिछले कुछ वर्षों से खत्म होता चला गया है।

हाबी धालीवाल ने कहा कि करीब 70 वर्षों से पंजाब में भाजपा की नीतियां लोगों तक नहीं पहुंच सकी हैं, उन पर चर्चा नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि मैं पंजाब के लोगों को भाजपा की नीतियों के संबंध में जागरूक करूंगा, ताकि पंजाब खुशहाल बन सके। हाबी धालीवाल ने कहा कि मुझे कोई पद नहीं चाहिए लेकिन पंजाब की खुशहाली जरूर चाहता हूं और पंजाब व पंजाबियों की सेवा में सदैव समर्पित रहूंगा।