तृणमूलके चुनावी घोषणापत्र में दस वादे,घर-घर राशन योजना
लोगों की औसत आयु दोगुनी हो चुकी है।
किसानों को हर साल 6 की जगह अब 10 हजार रुपये
एससी- एसटी 12 तो निम्न वर्ग को सालाना 6 हजार मिलेंगे
छात्रों को 10 लाख रुपये तक का दिया जाएगा ऋण
माहिष्य, तिली, तामुल और साहा ओबीसी वर्ग में लाएं जाएंगे
महतो समुदाय को एसटी में लाने के लिए केंद्र से भिड़ेंगी ममता
कोलकाता (आससे)। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के लिए तृणमूल कांग्रेस ने सबसे पहले अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था। अब टीएमसी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र भी जारी कर दिया है। बुधवार को कोलकाता में घोषणा पत्र जारी करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल की जनता से ढेरों वादे किए। पुराने वादों का पूरा करने का दावा कर ममता ने अपनी सरकार की पीठ भी थपथपाई। उन्होंने कहा कि यह घोषणापत्र मां, माटी और मानुष के लिए है। यह राजनीतिक नहीं बल्कि बंगाल को विकास की ओर ले जाने वाला घोषणापत्र है। टीएमसी के घोषणापत्र में 10 बिंदुओं पर जोर दिया गया है। ममता ने कहा कि हम बेरोजगारी कम करेंगे। एक साल में 5 लाख रोजगार के अवसर पैदा करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में ममता बनर्जी ने कहा कि तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें घोषणापत्र जारी करने में देरी हुई है। हमारी सरकार ने लोगों को रोजगार दिया है। कि हमने किसानों की तीन गुना आय बढ़ाई है। हमने बंगाल में 40 प्रतिशत तक गरीबी कम की है। सभी जानते हैं कि हमने जनता से जो वादे किए थे, उन्हें पूरा किया है। ममता ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते राज्य में लॉकडाउन लगा। इस दौरान हमने बंगाल के लोगों के खाने पीने की पूरी व्यवस्था की। पिछे एक दशक में हमारे राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है और बंगाल के बजट में तीन गुना वृद्धि हुई है।