Latest News बंगाल

बंगाल के पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य कोरोना पॉजिटिव, पत्नी की भी तबीयत बिगड़ी


  • कोलकाता,: देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का असर थोड़ा कम हुआ है, लेकिन हालात अभी भी चिंताजनक बने हुए हैं। विधानसभा चुनाव के बाद से पश्चिम बंगाल की भी स्थिति बिगड़ी, जहां नए केस की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। जिस वजह से उन्हें घर पर ही आइसोलेट किया गया है। हालांकि डॉक्टरों की सलाह पर वो दवाइयां ले रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक भट्टाचार्य की पत्नी की तबीयत कुछ दिनों से खराब थी, जिस पर दोनों ने कोरोना की जांच करवाई। इसके बाद दोनों संक्रमित पाए गए। भट्टाचार्य की हालत स्थिर थी, जिस वजह से डॉक्टरों ने उन्हें घर पर ही रहने को कहा, लेकिन उनकी पत्नी की हालत खराब है। उन्हें बुडलैंड अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहां पर डॉक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग कर रही है। वहीं राज्य की कई राजनीतिक हस्तियों ने दोनों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।