पटना

बक्सर का जालसाज बर्खास्त बैंक मैनेजर पटना में गिरफ्तार


करोड़ों रुपए की फर्जी निकासी का है आरोप

पटना। बक्सर पड़री ग्रामीण बैंक की शाखा में करोड़ों की गबन का खुलासा होने के बाद शाखा प्रबंधक रविशंकर कुमार को पटना स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में करोड़ों की गबन का खुलासा हुआ है। अधिकारियों का मानना है कि पूछताछ में शाखा प्रबंधक ने कई राज उगले हैं। जालसाज नेटवर्किंग टीम के अन्य बैंक कर्मियों के शामिल होने के भी प्रमाण मिले हैं।

ग्राहकों ने कुछ दिन पहले आरोप लगाया था कि उनके अकाउंट से लाखों रुपए गायब कर दिए गए और उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगी। उपभोक्ताओं ने बैंक शाखा का घेराव करते हुए कई दिनों तक बवाल भी काटा था। पुलिस को उपभोक्ताओं को शांत कराने में कई दिनों तक मशक्कत करनी पड़ी थी।

इसके बाद विजिलेंस की टीम ने जिले के कई बैंक शाखाओं में ताबड़तोड़ अपनी दबिश दी थी। संबंधित शाखा से बैंक के अधिकारी और कर्मचारी फरार हो गए थे। विजिलेंस और पुलिस को लगातार उनकी तलाश थी। जिसके बाद रविवार को बैंक के शाखा प्रबंधक को पटना से गिरफ्तार किया गया।