News TOP STORIES नयी दिल्ली

बच्ची से दरिंगदी: पीड़ित परिवार से मिले केजरीवाल, देंगे 10 लाख का मुआवजा और हर संभव मदद


  • नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 9 साल की बच्ची के साथ हुई दरिंदगी और हत्या मामले की निंदा की है। आज बुधवार को सीएम केजरीवाल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि मैं उसके माता-पिता से मिला। उनके नुकसान की भरपाई नहीं की जा सकती लेकिन दिल्ली सरकार उन्हें 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देगी। हम मजिस्ट्रियल जांच के आदेश देंगे और शीर्ष वकीलों को नियुक्त करेंगे ताकि दोषियों को कड़ी सजा मिल सके।

इससे पहले आज बुधवार सुबह कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की है। मामले में अब राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) भी सक्रिय हो गया है। आयोग ने इस मामले स्वत: संज्ञान लिया है। एनसीपीसीआर ने डीसीपी साउथ वेस्ट को पत्र लिखकर 48 घंटे के भीतर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है।

पुजारी और तीन अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
बता दें कि दिल्ली के साउथ वेस्ट जिला के नांगल श्मशान घाट में 9 साल की बच्ची का कथित तौर पर रेप और उसके बाद हत्या कर दी गई। इस मामले में परिजनों के आरोप पर शमशान के पुजारी और तीन अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर सभी को पकड़ लिया गया है।