उत्तर प्रदेश वाराणसी

बजरडीहा और रोडवेजमें बनेगा नया थाना, कार्य योजना शुरू-पुलिस कमिश्नर


पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारी और कर्मचारियों को जारी होंगे स्मार्ट आई कार्ड, सावन मास, बकरीदपर सुरक्षा बढ़ानेका निर्देश, अगस्त तक चितईपुर थानेको आपरेशनल करें

पुलिस कमिश्नरेट में अब बजरडीहा और रोडवेज नया थाना बनाया जायेगा। जिसकी कार्ययोजना शुरू कर दी गयी है। वहीं सावन मास और बकरीद समेत अन्य त्योहारों को देखते हुए सुरक्षाके बाबत पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेशने शुक्रवारको अपने कैम्प कार्यालयमें आयोजित बैठकमें मातहतोंसे कहाकि तबादला जिनका हो गया है उन्हें कार्य मुक्त करे साथ ही त्योहारों पर सुरक्षाके मद्देनजर सुरक्षा प्वाइंट और फोर्स की तैनातीका सत्यापन कर ले। वही भीड़को नियंत्रित करनेके लिए जगह-जगह वैरियर और फोर्स लगाकर नियंत्रित कराया जाय। साथ ही उन्होंने सभी सर्किलके एसीपी को रविवार तक एन्टीरायट इक्विमेंट का भौतिक सत्यापन करनेका निर्देश दिया। इसके अलावा सभी छ: सर्किलोंमें बनाये गये यातायात प्रभारी और अभिसूचना प्रभारियोंको सर्तक रहनेका निर्देश दिया है। सावन मासकी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा करते हुए पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेशने कहाकि काशी विश्वनाथ मंदिर समेत अन्य प्रमुख मंदिरोंकी सुरक्षा बढ़ानेके लिए हिदायत दिया है। साथ ही साम्प्रदायिक माहौल बिगाडऩे वाले शरारती तत्वोंको चिह्निïत कर उनके विरुद्ध काररवाई करे। वहीं दूसरी तरफ पुलि कमिश्नरेटके सभी पुलिस अफसरों और पुलिस कर्मियोंके लिए उन्होंने स्मार्ट आई कार्डसे लैश करनेकी योजना बनायी है इसके लिए कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। सम्बन्धित शाखाको निर्देश दिया गया है। पुलिस कमिश्नरने कानून व्यवस्थाको चुस्त दुरुस्त करनेके लिए पुलिस कमिश्नरेटमें बजरडीहा और रोडवेजको नया थाना बनानेके लिए कवायद शुरू कर दिया है। दोनों थानोंको बनानेके लिए भूमिका सत्यापन किया जा रहा है। भूमिका सत्यापनके बाद थानेका स्थान फाइनल कर दिया जायेगा। वहीं चितईपुर थानाको अगस्त तक हर हालत में आपरेशनल करनेका निर्देश दिया है। बैठकमें वरिष्ठï अफसरों समेत सभी सर्किलके एसीपी मौजूद रहे।