चेन्नई: शारजाह जाने वाली Air Arabia की फ्लाइट से पक्षी के टकराने की घटना सामने आई हैं। उड़ान भरने से ठीक पहले दो चील विमान के बाएं इंजन से टकरा गईं, जिसके बाद विमान को कोयम्बटूर में उतारा गया। हालांकि, इस घटना में यात्रियों को कोई दिक्कत नहीं हुई। सभी 164 यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतारा गया।
विमान की इंजन के ब्लेड से टकराए पक्षी
बता दें कि विमान से जब पक्षी टकराए तब उड़ान रनवे से गुजर रही थी। दो बाजों में से एक की इंजन के ब्लेड से टकराने से मौत हो गई है। यह पहली बार है कि पिछले सात वर्षों में विमान को हुए नुकसान की जांच के लिए सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतारा गया है।
पक्षियों की जान बचाने के लिए किए जा रहे ये उपाय
मीडिया को संबोधित करते हुए, कोयंबटूर हवाई अड्डे के निदेशक, एस. सेंथिल वलावन ने कहा कि पक्षियों के टकराने को नियंत्रित करने के लिए, पक्षियों की देखभाल करने वाली बंदूकों के उपयोग और बर्ड चेज़र को नियोजित करने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं। कोयंबटूर हवाईअड्डे के सूत्रों ने समाचार एजेंसी आइएएनएस को बताया कि हवाईअड्डे के पास कचरे को डंप करने पर सख्ती से प्रतिबंध लगा दिया गया है क्योंकि आमतौर पर पक्षी डंपिंग स्थलों पर पहुंचते हैं।
आपातकालीन स्थिति में प्लेन हाईवे पर भी लैंड हो सकेगी
बता दें कि अब जरूरत पड़ने या किसी भी आपातकालीन स्थिति में कोई भी फाइटर प्लेन हाईवे पर भी लैंड हो सकेगी। इसको लेकर एक परीक्षण किया गया है। आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में नेशनल हाईवे 16 पर फ्लाइट्स को उतारने का ट्रायल 29 दिसंबर, 2022 को किया गया। यह ट्रायल सफल भी रहा है।