वाराणसी

बनारसमें हुए उल्लेखनीय रिकार्ड कार्य-डीएस मिश्र


अच्छे कार्यों से प्रसन्न अर्बन डेवलपमेंट सचिव ने कहा कमिश्नर सहित पूरी टीम ने गुड वर्क किया है
भारत सरकार के अर्बन डेवलपमेंट के सचिव डीएस मिश्रा ने शनिवार को आयुक्त सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर स्मार्ट सिटी, स्वच्छ भारत मिशन, अमृत योजना, नमामि गंगे, विकास प्राधिकरण के प्रोजेक्ट आदि की विस्तार से समीक्षा की। श्री मिश्र ने कहा कि बनारस में उल्लेखनीय कार्य हुआ है। बहुत अच्छा काम हुआ इसकी उन्हें खुशी है। लगभग ग्यारह माह बाद भ्रमण पर आये सचिव ने कहा कि बहुत अच्छा बदला हुआ जो अब नजर आने लगा है। साढ़े छह वर्ष में शहर में जितना कार्य हुआ ऐसा कहीं देखने को नहीं मिला। स्वनिधि योजना में बनारस सबसे ऊपर है। यहां ४७००० वेंडरों को रजिस्टर्ड किया गया तथा २७००० वेंडरों को ऋण स्वीकृत हुआ है। २४००० वेंडरों को २४ करोड़ रूपया वितरण भी हो चुका है। स्मार्ट सिटी योजना में १००० करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट लागू किए गए। अब तक २७० करोड़ रुपए के कार्य पूर्ण हो चुके हैं। अन्य सभी पर कार्य चल रहा है। सौ स्मार्ट सिटी में बनारस पांचवे पायदान पर पहुंच गया है। अगले वर्ष समस्त १००० करोड़ रुपए के कार्य पूर्ण हो जाएंगे। शहर में १८००० आवास स्वीकृत है जिसमें ८००० आवास पूर्ण हो चुके हैं। अर्बन डेवलपमेंट के सचिन ने कहाकि स्वच्छ भारत मिशन में तेजी से कार्य हुआ है, जिसका बदलाव गलियों, सड़कों, गंगा घाटों पार्कों आदि पूरे शहर में दिख रहा है। २०२१ के स्वच्छ सर्वेक्षण में बनारस और ऊपर आएगा। गंगा घाटों पर हेरिटेज लाइट, मालवीय ब्रिज की खूबसूरती, पुरानी काशी की वार्डों का सुदृढ़ीकरण आदि ऐसे कार्य पर्यटकों को आकर्षित करेंगे। स्मार्ट सिटी में मछोदरी स्मार्ट स्कूल, विभिन्न पार्किंग स्थल का विकास, खिड़कियां घाट का प्रोजेक्ट, दशाश्वमेध टूरिस्ट प्रोजेक्ट, रुद्राक्ष, घाटों पर फसाड लाइटिंग व यूनिफॉर्म साइनेज आदि बेहतरीन कार्यों से बनारस चमकने लगा है। कार्य ऐसे हुए हैं इससे यहां का हेरिटेज बढ़ रहा है। काशी की पौराणिकता को सजोये रखकर आकर्षक ढंग से कार्य हो रहे हैं। रुद्राक्ष विश्वस्तरीय प्रोजेक्ट है। यह अद्भुत दर्शनीय होगा। साइकिल फॉर चेंज व स्ट्रीट फार पीपुल कार्यक्रम लोकप्रिय हो रहे हैं। लोगों की भारी सहभागिता हो रही है। काशीवासी व यहां आने वाले लोग बदलते बनारस को महसूस कर इतनी तेजी से हुए विकास पर अचंभित होते हैं।
शहर के सुगम तथा सुरक्षित यातायात पर भी हुआ मंथन
बैठक में शहर में सुगम व सुरक्षित यातायात पर भी चर्चा हुई। जिसमें विकास प्राधिकरण ने रोपवे की संभावनाओं के प्रोजेक्ट को पावर प्ले के माध्यम से प्रदर्शित किया। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में कैंट से रथयात्रा होते हुए गोदौलिया तक रोपवे लगभग ४२४ करोड रुपए का प्रोजेक्ट प्रथमदृष्टया बनाया गया है। जिसमें ७२००० पैसेनजर प्रतिदिन यात्रा कर सकेंगे। सचिव डीएस मिश्र ने सिक्योरिटी व सेफ्टी को मजबूत रखने तथा यात्रा को ऑटो रिक्शा से कंपटीशन होने पर बल दिया। बैठक में कमिश्नर दीपक अग्रवाल, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण राहुल पांडे, नगर आयुक्त गौरांग राठी सहित विभिन्न अधिकारीगण उपस्थित थे। सचिव डीएस मिश्र ने बैठक से पूर्व विभिन्न गंगा घाटों, वार्डों, पार्को, निर्माणाधीन प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। साइकिल फॉर चेंज में स्वयं भाग लेकर लगभग 4 किलोमीटर तक साइकिलिंग की।