बनारस रेल इंजन कारखाना के महाप्रबन्धक सुश्री अंजली गोयल नूतन वर्ष के शुभ अवसर परबरेका में एक नयी पहल की शुरूआत करते हुए शुक्रवार को अपने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से व्यक्तित्व रूप से मिली एवं नववर्ष की शुभकामना दी। महाप्रबघक ने प्रथम पाल में बरेका के प्रशासन भवन के प्रांगण में तथा द्वितीय पाली के बरेका कारखाना के सभी शापों में जाकर प्रत्येक कर्मचारी एवं अधिकारी से व्यक्तिगत रूप से मिलकर नये साल में नये उमंग एवं उत्साह से रहने उनके एवं उनके परिवार के अच्छे स्वास्थ एवं अच्छे जीवन की मंगल कामना की। उन्होने नये साल में आने वाले चुनौतियों को सामना करने को कहा। इसके अतिरिक्त उन्होने कर्मचारी परिषद के सदस्यों से मिलकर बरेका के समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की तथा पूर्ण विश्वास दिलाया किमै आपके साथ कदम से कदम मिलाकर बरेका के सभी समस्याओं को दूर करने का प्रयास करूगी।