निजामाबाद, आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के सेन्टरवा बाजार में बर्तन की दुकान से लाखों की चोरी हो गयी। घटना की सूचना पाकर पहुंची मुकामी थाना पुलिस मौके पर पहुंच का छानबीन शुरू कर दी। हुआ यह कि गौसपुर ग्राम के रहने वाले सूर्यनाथ ठठेर पुत्र शिवचरन अपने परिवार के जीवन यापन के लिए सेन्टरवा बाजार में ज्वेलर्स और बर्तन की दुकान लगभग वर्षों से किये थे। बीती रात चोरों ने सूर्यनाथ की दुकान का ताला तोड़कर लगभग पांच लाख रूपये का जेवरात और 2500 रुपये नगद लेकर फरार हो गए। चोरी की घटना की जानकारी सुबह बाजार के किसी व्यक्ति ने सूर्यनाथ को दी। सूर्यनाथ घटना की जानकारी पाकर तुरंत अपनी दुकान पर आकर देखा तो चोरों ने उसकी साड़े चार किलो चांदी और 70 ग्राम सोना 2500 नगद रुपये और पुराना चांदी लगभग ढाई किलो और पुराना सोना 10 ग्राम उठा ले गए। सूर्यनाथ ने बताया की चोरी गई वस्तु की कीमत करीब 5 लाख रुपये है। सबसे विडंबना की बात है कि 2 पुलिसकर्मियों की रात में ड्यूटी लगी थी और 1 बैंक मौजूद है बाजार के मेन चौक से चोरी हो जाना प्रशासन की घोर लापरवाही दरसाता है। घटना की जानकारी होते ही निजामाबाद के थाना प्रभारी शिवशंकर सिंह तुरंत घटना स्थल पर पहुँचकर पूछताछ करके छानबीन में जुटे रहे।