बलिया

बलिया : गड्ढों में तब्दील सड़क बनी जानलेवा


नगरा ( बलिया)। स्थानीय नगर पंचायत से शुरु होकर देवरिया तक जाने वाली सड़क गड्ढों में तब्दील होकर जानलेवा बन गयी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का सख्त फरमान जारी किया है किंतु इसका असर लोक निर्माण विभाग और नगर पंचायत के अधिकारियों पर नहीं है। इस सड़क से होकर एक दर्जन गांवों के लोग हर रोज आवागमन करते है। इन दिनों सड़क पूरी तरह से उखड़ गयी है। जगह जगह गड्ढे बन चुके हैं। इन गड्ढों में गिरकर बाइक सवार चोटिल हो रहें हैं। आश्चर्य तो यह है कि विगत कई वर्षों से इस सड़क की मरम्मत नहीं हो सकी है। सड़क को देख कर यह अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा है कि गड्ढों में सड़क है या सड़क में गड्ढे। सड़क के प्रति विभागीय उपेक्षा को लेकर क्षेत्रवासियों में भारी आक्रोश है। समाजसेवी गीता शरण सिंह, प्रबंधक विनय कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, मोहन सिंह सहित दर्जनों लोगों ने सड़क की दुर्दशा की तरफ जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट किया है।