बलिया

बलिया : दुर्व्यवस्था – जमीन पर बैठ कर काम कर रहे बीएलओ


नगरा ( बलिया)। नगर निकाय की चुनाव की आहट के बीच वोटर लिस्ट में मतदाताओं का नाम जोड़ने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाता है। इसके लिये मतदेय स्थलों पर बीएलओ की ड्यूटी लगायी गयी है। नगर पंचायत नगरा में भी दुर्व्यवस्था के बीच मतदाताओं का नाम जोड़ने का कार्य भी शुरु है। बुधवार को जनता इंटर कालेज पर आधा दर्जन बीएलओ तैनात किये गये थे। वार्ड नंबर 6, 9, 10, 11 व 12 के मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिये फार्म भरवाया जा रहा था। बीएलओ को बैठने के लिये नगर पंचायत द्वारा कुर्सियों तक की व्यवस्था नहीं की गयी थी। यहां तक कि इसके लिये प्रचार भी नहीं किया गया था। भाजपा आईटी सेल के जिला संयोजक ने जब नगर पंचायत के अधिकारियों से वार्ता की तब जाकर गुरुवार को प्रचार प्रसार शुरु किया गया। जबकि शुक्रवार को ही अंतिम तिथि है। जिला संयोजक ने आरोप लगाया कि अधिशासी अधिकारी फोन ही रिसीव नहीं करते हैं। अधिशासी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद का कहना है कि बीएलओ को बैठने की व्यवस्था की गयी थी।