News अन्तर्राष्ट्रीय मनोरंजन

बांग्लादेशी लोक संगीत के दिग्गज फकीर आलमगीर का कोविड के कारण निधन


बांग्लादेशी लोक संगीत के दिग्गज फकीर आलमगीर का यहां एक अस्पताल में कोविड-19 के कारण निधन हो गया। वह 71 वर्ष के थे। उनके परिवार ने इसकी पुष्टि की।रात करीब 11.30 बजे यूनाइटेड अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। शुक्रवार की रात उनके बेटे मशूक आलमगीर राजीव ने यह जानकारी दी।

टीका लगाए जाने के बावजूद, आलमगीर 14 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

अगले दिन उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद डॉक्टर उन्हें तुरंत गहन चिकित्सा इकाई में ले गए।

19 जुलाई को उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था।

गनो-संगीत (जनता का संगीत) गायक, बाद में एक पॉप कलाकार, 1971 के मुक्ति संग्राम के दौरान स्वाधीन बांग्ला बेतर केंद्र के साथ अपने काम के लिए जाने जाने वाले, उन्हें देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार एकुशी पदक से 1999 में सम्मानित किया गया था।