- ढाकाः बांग्लादेश में पुलिस ने 13 अक्टूबर को कोमिला के दुर्गा पूजा पंडाल में साम्प्रदायिक हिंसा को जन्म देने वाले आरोपी की पहचान कर ली है। पुलिस ने आरोपी को लेकर हैरानीजनक खुलासे किए हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी ने ही दुर्गा पंडाल में कुरान रखी थी जिसके बाद बांग्लादेश के 22 जिलों में साम्प्रदायिक हिंसा फैल गई थी। आरोपी की पहचान सुजानगर के रहने वाले इकबाल हुसैन (35) पुत्र नूर अहमद के रूप में हुई है।
बांग्लादेश के प्रमुख मीडिया आऊटलेट के अनुसार पुलिस ने जब पूजास्थल के CCTV फुटेज खंगाले तो आरोपी उसमें कैप्चर हुआ। कोमिला SP फारूक अहमद ने बुधवार को इसकी पुष्टि की है। हालांकि तब तक आरोपी को पकड़ा नहीं जा सका था। पुलिस के अनुसार इकबाल नशे का आदी है और आवारा घूमता है। पुलिस अब यह पता करने की कोशिश कर रही है कि उसका कहीं किसी पार्टी से राजनीति संबंध तो नहीं है। CCTV में आरोपी एक मस्जिद से कुरान लेकर दुर्गा पूजा स्थल की ओर जाते दिखाई दिया । बाद में उसे अपने हाथ में हनुमानजी की स्टाइल में गदा (लाठी) लेकर चलते देखा गया।