Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

बांग्लादेश नरसंहार : बौखलाया पाक, खुलासा करने वाले हिंदू समर्थक संगठन को दी धमकी


  • वाशिंगटन,। बांग्लादेश में 1971 में हुए नरसंहार के उजागर होने के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। उसकी इन करतूतों की परत दर परत खोलने वाले अमेरिकी हिंदू संगठन को अब पाकिस्तान धमकी दे रहा है।

हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (एचएएफ) ने कहा है कि उसे पाकिस्तान के दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) से धमकी मिली है कि वह अपनी वेबसाइट के बंगाली हिंदू नरसंहार वाले पेज को 24 घंटों में हटा दे। इस पेज पर 1971 में पाकिस्तानी सेना के द्वारा बर्बरता से नरसंहार और दुष्कर्म करने के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई है।

एचएएफ ने एक बयान में कहा है कि 10 महीने के इस नरसंहार अभियान में बीस से तीस लाख लोग मारे गए थे। दो से चार लाख तक महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया गया । दस लाख से ज्यादा हिंदुओं ने पलायन किया था। पाक ने वेबसाइट को बंद न करने पर परिणाम भुगतने की भी धमकी दी है।

एचएएफ की मानवाधिकार निदेशक दीपाली कुलकर्णी ने कहा है कि पाक की यह कोशिश अमेरिका के एक सम्मानित गैर लाभकारी संगठन को डराने-धमकाने की कमजोर कोशिश है। एचएएफ ने कहा है कि उसकी वेबसाइट को पाकिस्तान में ब्लाक कर दिया गया है।