- अगरतला। बांग्लादेश (Bangladesh violence) में सांप्रदायिक हिंसा के परिणामस्वरूप किसी भी प्रकार की हिंसा को रोकने के लिए पूरे त्रिपुरा (Tripura) के सभी संवेदनशील क्षेत्रों में भारी सुरक्षा तैनात की गई है।
पनीसागर के बजरंग दल (Bajrang Dal) के नेता नारायण दास, जो रैली का हिस्सा थे, ने बताया कि ‘VHP ने आज पानीसागर इलाके में एक विरोध रैली का आयोजन किया था। रोवा के पास आने के बाद हमने देखा कि कुछ युवक एक मस्जिद के सामने खड़े होकर हमें गालियां दे रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान जिंदाबाद और धार्मिक नारे लगाए। उनके उकसावे के कारण कुछ छिटपुट घटनाएं हुईं “।
इसके बाद बांग्लादेश में सांप्रदायिक हिंसा के बाद त्रिपुरा सरकार ने पूरे राज्य में सुरक्षा कड़ी कर दी है। पूरे त्रिपुरा में, खासकर भारत-बांग्लादेश (Indo-Bangladesh) सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। त्रिपुरा में भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती जिलों के पुलिस अधीक्षकों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है।