Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

सड़क हादसों से देश को सालाना 2.91 लाख करोड़ का नुकसान


  • नई दिल्ली, जेएनएन। सड़क दुर्घटनाओं के सामाजिक आर्थिक लागत को लेकर एक रिपोर्ट में चौंकाने वाली बात सामने आई है। वाहन के पुर्जे बनाने वाली बोश इंडिया की एक्सीडेंट रिसर्च टीम ने पिछले दो दशक में हुई सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों का विश्लेषण कर सड़क हादसों से होने वाले नुकसान की रिपोर्ट तैयार की है।

चुकाते हैं हजारों करोड़ की कीमत

अध्ययन में पाया गया कि भारत सालाना सड़क दुर्घटनाओं के कारण 15.71 अरब से 38.81 अरब डालर (करीब 1.18 से 2.91 लाख करोड़ रुपये) की सामाजिक आर्थिक कीमत चुकाता है। रोड एक्सीडेंट सैंर्पंलग सिस्टम आफ इंडिया के मुताबिक, 2019 में 7,81,668 वाहन दुर्घटना का शिकार हुए थे। इनसे 0.57 से 1.81 अरब डालर (करीब 4,300 से 13,500 करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ।

अलीगढ़ में बढ़े सड़क हादसे

अलीगढ़ सड़क हादसों में मरने व घायल होने वालों की सूची में इस साल पिछले सारे रिकार्ड तोड़कर आठवें नंबर से तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। यहां हाईवे व जीटी रोड समेत कई सड़कें लगातार वाहन चालकों का काल बन रही हैं। इन सड़क दुर्घटनाओं में हर दूसरे दिन किसी न किसी की जान चली जा रही है।