Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

जोजिला टनल का निरीक्षण करने पहुंचे नितिन गडकरी, कुतुबमीनार से 5 गुना ऊंचाई पर सुरंग


  • केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) एशिया की सबसे लंबी निर्माणाधीन जोजिला टनल (Zojila Tunnel) का भी निरीक्षण करेंगे. इस टनल के पूरा होने पर सर्दियों में होने वाली भारी बर्फबारी के बीच श्रीनगर-लेह-लद्दाख हाइवे बंद नहीं होगा और लद्दाख जाना आसान होगा.

जोजिला सुरंग का निर्माण 2,300 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है. अधिकारियों ने कहा कि सोनमर्ग से परे, 13.5 किलोमीटर लंबी जोजिला सुरंग, जो श्रीनगर और लद्दाख के बीच हर मौसम में संपर्क प्रदान करेगी, जो सेना के लिए एक रणनीतिक संपत्ति है.

इसे 2026 के अपने निर्धारित लक्ष्य से पहले पूरा किया जा सकता है. 4,600 करोड़ रुपये की जोजिला सुरंग मेघा इंजीनियरिंग और इंफ्रा लिमिटेड द्वारा निष्पादित की जा रही है, जबकि जेड-मोड़ सुरंग इंजीनियरिंग प्रमुख एप्को के निष्पादन के अधीन है. गडकरी मंगलवार को जोजिला सुरंग की प्रगति का भी निरीक्षण करेंगे.