Latest News बिजनेस

Gold Silver: पीली धातु की वायदा कीमत में गिरावट, 158 रुपये सस्ती हुई चांदी


  • आज घरेलू बाजार में सोने और चांदी की वायदा कीमत में गिरावट आई। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.15 फीसदी (67 रुपये) गिरकर 46,002 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी में 0.26 फीसदी (158 रुपये) की गिरावट दर्ज की गई और यह 60,476 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पीली धातु पिछले साल के उच्चतम स्तर (56200 रुपये प्रति 10 ग्राम) से अब भी 10198 रुपये नीचे है। अगस्त में सोने के अधिक आयात के बावजूद, भारत में सोने की भौतिक मांग कमजोर रही। घरेलू डीलरों को उम्मीद है कि आने वाले त्योहारी सीजन में और ग्राहक आएंगे।

व्यापारी और निवेशक सतर्क
डेल्टा वैरिएंट के मामले फैलने से बढ़ती चिंताओं के बीच व्यापारी और निवेशक सतर्क हैं। असमान वैश्विक आर्थिक सुधार और डॉलर के मुकाबले रुपये में उतार-चढ़ाव से कीमती धातुओं की कीमत प्रभावित होती है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार हाजिर बाजार में सोमवार को उच्चतम शुद्धता वाला सोना 46,170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका, जबकि चांदी 60,341 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिकी ।