Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

बाढ़ के पानी में उतरकर सर जडेजा की विधायक पत्नी ने बचाई लोगों की जान, लोग बोले- लीडर हो तो ऐसा


जामनगर।  गुजरात में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात हो रखे हैं। कई शहरों में पानी कई फुट तक भर चुका है। भारी बारिश के चलते अब तक दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। यहां तक की सेना की तीन टुकड़ियां बचाव अभियान में लगी हैं।

इस बीच क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी और जामनगर उत्तर से भाजपा विधायक रिवाबा जडेजा का एक वीडियो सामने आया है।

गहरे पानी में उतरीं रिवाबा

वीडियो में रिवाबा गहरे पानी में उतरकर बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने का काम कर रही हैं। रिवाबा बचाव कर्मियों के साथ पानी में जाकर लोगों की मदद कर रही हैं।

પ્રકૃતિને પહોંચી ન વળીએ પણ આપણા લોકોનો બચાવ કરી મદદ તો જરૂર કરી શકીએ ? pic.twitter.com/tkKAVHcVyr

— Rivaba Ravindrasinh Jadeja (@Rivaba4BJP) August 28, 2024

रविंद्र जडेजा ने भी पत्नी की तारीफ की

रिवाबा जडेजा का वीडियो देखकर लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। वहीं, रविंद्र जडेजा ने भी पत्नी की तारीफ की है।

बता दें कि एनडीआरएफ और राज्य की टीमों की एक बचाव टीम ने वडोदरा शहर के आसपास अपने घरों और छतों में फंसे लोगों को बचा रही है।

ये अच्छे लीडर की पहचान

रिवाबा गहरे पानी में उतरकर लोगों को सहारा देती दिख रही हैं। इसी के साथ वो अधिकारियों को भी निर्देश देती दिख रही हैं। वीडियो देखकर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक एक्स यूजर ने कहा, ‘ये सचमुच अद्भुत है, हमें आप पर गर्व है।’

वहीं दूसरे यूजर ने कहा, ‘एक अच्छे लीडर की यही पहचान होती है, मुसीबत में लोगों के साथ खड़े होना।’