Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

बाढ़ से बेहाल असम- तेलंगाना और उत्तराखंड, नदियों का जलस्तर बढ़ा;


  • नई दिल्ली, । देश के किसी ना किसी इलाकें में लगातार बारिश हो रही है। पहले ही बाढ़ से प्रभावित यूपी-बिहार, असम सहित बंगाल में नदियों का जलस्तर बढ़ चुका है। अब खबर है कि असम में भी बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। भारी बारिश के चलते ब्रह्मपुत्र नदी और उसकी सहायक नदियां उफान पर हैं। इसके चलते तिनसुकिया-डिब्रूगढ़ में लाइका-दधिया के गांव जलमग्न हो गए हैं। कामरूप के पानीखैती गांव में भी भारी बारिश के चलते पानी घुस गया है। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं भारी बारिश के चलते भूस्खलन की घटनाएं भी बढ़ रही हैं।

उत्तराखंड के धारचूला में तीन घर गिरे, 3 लोगों की मौत

पीटीआइ के मुताबिक, भारी बारिश के चलते उत्तराखंड के धारचूला में तीन घर गिर गए। इस दौरान 3 लोगों की जान चली गई है। इसके अलावा न्यूज एजेंसी आइएनएस ने बताया कि तेलंगाना में भी भारी बारिश के चलते तबाही मची हुई है। यहां पर विकाराबाद और रंगा रेड्डी जिलों में दो अलग-अलग घटनाओं में एक दुल्हन समेत पांच लोगों के डूबने की खबर है। बचावकर्मियों का खोजी अभियान जारी है।