पटना

बारिश से उत्तर बिहार की नदियां में उफान, दर्जनों गांवों में घुसा का पानी


पटना। पिछले चौबीस घंटे से लगातार हो रही बाारिश से उत्तर बिहार की नदियां उफान मारने लगी है। हालांकि अभी गंगा, गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती सहित सभी प्रमुख नदियां खतरे के निशान से नीचे ही हैं। वाल्मीकि बराज से मंगलवार की शाम में 2.64 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इससे वाल्मीकिनगर से नौतन तक के नदी से सटे दियारावर्ती गांवों में पानी घुस गया है। वहीं कोसी नदी का डिस्चार्ज 60 हजार क्यूसेक रहा जो सामान्य है।

पश्चिम चंपारण में सोमवार रात से हो रही बारिश से गंडक, सिकरहना, मसान समेत पहाड़ी नदियों में उफान आ गया है। पहाड़ी नदियां किनारे बसे गांवों में तबाही मचा रहीं हैं। मसान में उफान से रामनगर और चौतरवा के दर्जनभर गांवों में पानी घुस गया है।

इधर, गौनाहा की भितिहरवा पंचायत में मर्जदी गांव को जोड़ने वाले पुल का एप्रोच पथ कटहा नदी की तेज धार में बह गया। इससे दो हजार लोगों का संपर्क प्रखंड व जिला मुख्यालय से भंग हो गया। ठकरहा, चौतरवा समेत कई प्रखंडों के निचले इलाकों में पानी घुसने लगा है। ठकरहा के धनियापट्टी में डेढ़ सौ साल पुराना पेड़ उखड़ गया।