उत्तर प्रदेश

बाहुबली विजय मिश्रा के परिवार की बढ़ी मुश्किल, भतीजे की पत्नी समेत 4 पर केस दर्ज, ये है नया मामला


भदोही जिले में दलित दुष्कर्म पीड़िता को धमकी देने के मामले में ब्लॉक प्रमुख मनीष मिश्रा की पत्नी, बेटे सहित चार पर एफआईआर दर्ज की गई है। पीड़िता ने ब्लॉक प्रमुख मनीष मिश्रा सहित अन्य पर गैंगरेप करने का मामला दर्ज कराया था। आरोप है कि उस मामले को वापस लेने के लिए उसे धमकी दी गई। ब्लॉक प्रमुख मनीष मिश्रा, बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा का भतीजा है और वर्तमान में वह जेल में निरूद्ध है। दिसंबर 2021 में प्रयागराज की रहने वाली एक दलित महिला ने ब्लॉक प्रमुख मनीष मिश्रा सहित अन्य लोगों पर नौकरी का लालच देकर गैंगरेप करने का मामला दर्ज कराया थ। गैंगरेप सहित अन्य मामलों में मनीष मिश्रा जेल में निरुद्ध है। पीड़ित महिला का आरोप है कि वह इसी मुकदमे की पैरवी के सिलसिले में घर से निकली थी, तभी रास्ते में मनीष के बेटे और रिश्तेदार ने गाली गलौज करते हुए मुकदमा वापस लेने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि अगर मामला वापस नहीं लोगी तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। इसके साथ ही मनीष की पत्नी और एक अन्य व्यक्ति लगातार उसे मुकदमा वापस लेने के लिए प्रलोभन दे रहे हैं। पीड़िता की शिकायत पर भदोही जिले की गोपीगंज थाने में मनीष मिश्रा के बेटे पत्नी और साले सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।