Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

बिलावल भुट्टो की इमरान खान को सलाह,


इस्लामाबाद, । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार का जाना अब लगभग तय है और इसमें अब कुछ ही घंटों का समय शेष बचा है। इस बीच विपक्षी पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने इमरान खान को एक नई सलाह दी है। उन्होंने कहा कि पाक पीएम को सम्मानजनक विदाई की तलाश करनी चाहिए और अपनी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोट से पहले इस्तीफा दे देना चाहिए। बिलावल ने कहा कि प्रधानमंत्री को संवैधानिक प्रक्रिया के खिलाफ सम्मानपूर्वक लड़ना चाहिए और ‘चेहरा बचाने या पिछले दरवाजे से बाहर निकलने’ की तलाश नहीं करनी चाहिए।

देश पर जबरदस्ती थोपे गए थे इमरान

बिलावल ने इस बीच इमरान के पीएम बनने पर भी सवाल उठाए और कहा कि इमरान देश पर जबरदस्ती थोपे गए थे, इसलिए अब समय आ गया है कि उन्हें अपने कृत्यों के बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार शांतिपूर्ण अविश्वास मत हो रहा है क्योंकि अतीत में कई बार इस तरह के उद्देश्य के लिए असंवैधानिक साधनों का इस्तेमाल किया गया था।