पटना

बिहटा: श्रम मंत्री ने ईएसआईसी अस्पताल का निरीक्षण किया


बिहटा (आससे)। मंगलवार को बिहटा के सिकंदरपुर स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का श्रम एवं रोजगार मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा ने निरीक्षण कर मरीजो के लिए नि:शुल्क बस सेवा का शुभारम्भ किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने डीन डॉ सौम्या चक्रवर्ती, डॉ निसार अख़्तर, मनमोहन मिश्रा, डॉ राजेश, डॉ आलोक, डॉ सत्यजीत सहित अन्य लोग के साथ अस्पताल में मरीजों को दी जा रही सुविधाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। कोरोना मरीजों के इलाज के विषय पर उन्होंने कहा कि अस्पताल में कोविड मरीजों की सुविधाओं को और बढ़ाया जाए।

वहीं डीन डॉ. शौम्या चक्रवर्ती ने मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बेहतर सुविधाओं के लिए आवश्यक वस्तुओं की मांग भी की। मौके पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि मरीजो को बेहतर सुबिधा उपलब्ध कराना ही हमारी प्रथम प्राथमिकता और लक्ष्य है। वहीं डीन डॉ.शौम्या चक्रवर्ती ने बतायी की मरीजो के लिय नि:शुल्क बस सेवा शुरू की गई है। बस पटना के ग़ांधी मैदान से अस्प्ताल तक दिन में तीन चक्कर लगाएगी। मरीजों की बढ़ोत्तरी होने पर और बस बढ़ाये जाएगी।