- छपराः स्वास्थ्य महकमा से लेकर राज्य और केंद्र सरकार कोरोना को हराने के लिए जोर लगा रही है तो वहीं लापरवाही करने वालों की कमी नहीं है. मामला छपरा का है, जहां सदर अस्पताल और आइसोलेशन वार्ड से निरीक्षण के क्रम में मंगलवार को 17 डॉक्टर गायब मिले. इनपर कार्रवाई करते हुए सीएम डॉ. जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने शो कॉज किया है.
जिलाधिकारी डॉ. नीलेश राम चंद्र देवरे द्वारा लगातार अस्पताल का औचक निरीक्षण किया जा रहा है. मंगलवार को भी निरीक्षण के क्रम में सदर अस्पताल के डॉक्टर आईसोलेशन वार्ड में डॉक्टरों की मौजूदगी नहीं मिली. इसको लेकर जिलाधिकारी डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने काफी गंभीरता से लिया. उधर, डॉक्टर ड्राइंग नहीं किए हैं जिनके खिलाफ आपदा प्रबंधन के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश भी जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को दे दिया है.
ड्यूटी से गायब होने वाले चिकित्सकों की लिस्ट जिनसे मांगा गया जवाब
सिविल सर्जन ने बताया सदर अस्पताल में जिन डॉ. को मंगलवार को अनुपस्थित पाया गया है उनमें डॉ. नितेश डॉक्टर अर्जुन कुमार डॉ. राणा तुफैल, डॉ. विजय, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. विकास कुमार, डॉ. सेतु वरुण, डॉ. रवि रिशु नहीं थे. इसके अलावा आइसोलेशन वार्ड से और कोविड-19 केयर सेंटर से अपनी ड्यूटी पर उपस्थित रहने वाले डॉक्टरों में डॉ. नवनीत, डॉ. अंशुमान, डॉ. रामकृपाल यादव, डॉ. शशि भूषण प्रसाद सिन्हा, डॉक्टर तारकेश्वर रजक, डॉक्टर फुरकान, डॉक्टर संतोष, डॉ. कविता विश्वकर्मा और डॉ. गुंजन का नाम शामिल है.