Latest News झारखंड रांची

हेमंत सोरेन सरकार ने झारखंड में 13 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन,


  • झारखंड में लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन्स के मुताबकि राज्य में 13 मई तक लॉकडाउन रहेगा.

रांचीः झारखंड सरकार ने प्रदेश में जारी मिनी लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. सरकार के नए आदेश के मुताबिक लॉकडाउन 13 मई तक के लिए कर दिया गया है. इस दौरान सभी दुकानें, प्रतिष्ठान और दफ्तर बंद रहेंगे. सरकार ने नए गाइडलाइंस में कई चीजों को इससे अलग रखा है. जिसमें दवा, हेल्थ केयर, मेडिकल उपकरणों से संबंधित दुकानें खुली रहेंगी. इसके अलावा उचित मूल्य की जन वितरण प्रणाली की दुकानें दो बजे तक खुलेंगी. होटल और रेस्टोरेंट को केवल होम डिलीवरी की अनुमति दी गई है.

करीब छह हजार नए मामले

बता दें कि झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 132 लोगों की मौत हुई है जबकि संक्रमण के 5974 नए मामले आए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक संक्रमण से कुल 3205 लोगों की मौत हुई है जबकि 2,57,345 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

राज्य में अभी तक 1,94,433 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि 59,707 मरीजों का इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 36,209 नमूनों की जांच की गयी है.