पटना

बिहारशरीफ: अनलॉक गाइडलाइन की अनदेखी करने वाले शहर की कई दुकानें सील


बिहारशरीफ (आससे)। कोविड को लेकर लॉकडाउन के बाद चल रही अनलॉक प्रक्रिया के तहत शहर के प्रतिष्ठानें अल्टरनेट डे खोलने का निर्देश जिला प्रशासन ने दी है। बावजूद इसके धड़ल्ले से लोग बंदी के दिन प्रतिष्ठानें खोल रहे है। हालांकि समय-समय पर जिला प्रशासन द्वारा छापामारी कर ऐसी दुकानों को सील किया जाता रहा है। बावजूद इसके लोग नियमों की धज्जियां उड़ाते रहे है।

बुधवार को ऐसे हीं गाइडलाइन के उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जिला प्रशासन की गाज गिरी है। कई दुकानें सील की गयी है। कार्यपालक दंडाधिकारी मो. फहीम अख्तर के नेतृत्व में चले जांच अभियान में अंबेर स्थित सोनी स्टील, हॉस्पीटल मोड़ स्थित जेन्ट्स पार्लर, कागजी मोहल्ला स्थित पोशाक ड्रेस और रहुई रोड स्थित फेमस वस्त्रालय को सील किया गया है।

हालांकि पुरानी पटना रांची रोड में हार्डवेयर और कृषि सामग्री के नाम पर स्पेयर पार्ट्स सहित वाहनों के सजावट वाली दुकानें जैसे कई प्रतिष्ठान रोज खोले जा रहे है। बिहारशरीफ शहर में अगर कोविड गाइडलाइन का सर्वाधिक उल्लंघन हो रहा है तो रांची रोड स्थित प्रतिष्ठानों में। प्रायः दुकानें चाहे वह हार्डवेयर या कृषि सामग्री ना भी बेचती हो लेकिन प्रतिदिन खोली जाती है।