पटना

बिहारशरीफ: अप्रैल माह में 21759 लोगों का हुआ कोविड जांच जिसमें 137 मिले संक्रमित


      • 08 अप्रैल को हुए 3462 जांच में समाचार प्रेषण तक 31 मिले संक्रमित
      • 46 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाकर रखी जा रही है निगाह
      • गुरुवार को टूरिस्ट स्पॉट, बस स्टैंड तथा रेलवे स्टेशन पर हुआ 173 लोगों का कोविड जांच

बिहारशरीफ (आससे)। जिले में कोरोना की रफ्तार थम नहीं रही है। लगातार केस बढ़ते जा रहे है। हालांकि स्वास्थ्य महकमा लगातार टेस्ट बढ़ा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना पॉजीटिव केस जरूरत बढ़े है, लेकिन जांच का दायरा भी बढ़ाया गया है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड तथा टूरिस्ट स्पॉटों पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया है कि बाहर से आने वाले लोगों का तत्काल जांच करे और इस पर काम भी चल रहा है। गुरुवार 08 अप्रैल को जिले में कुल 3462 सैंपल कलेक्ट कर कोविड जांच के लिए भेजा गया। वहीं आज रैपिड एंटीजन किट तथा बीते कल हुए ट्रू नेट तथा आरटीपीसीआर से हुई जांच का सामाचार प्रेषण तक जो रिपोर्ट आयी है उसके अनुसार 31 लोग संक्रमित मिले है। इस प्रकार जिले में अब कोरोना पॉजीटिवों की संख्या बढ़कर 137 हो गयी है।

जिला प्रशासन द्वारा जिले में प्रतिदिन आरटीपीसीआर से कम से कम 1400 जांच करने का लक्ष्य तय किया गया है। इस आलोक में आज यानी 08 अप्रैल को 1431 आरटीपीसीआर, ट्रू नेट से 125 जांच के लक्ष्य के विरुद्ध 106 तथा आवश्यकतानुसार 925 लोगों की जांच एंटीजन किट के माध्यम से की गयी। इसमें रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप तथा टूरिस्ट स्पॉट से 173 सैंपल कलेक्ट कर जांच किया गया।

जिले में कोरोना के केस बढ़ जरूर रहे है लेकिन उसके प्रसार को रोकने या कम करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा माइक्रो कंटेनमेंट जोन की संख्या में लगातार इजाफा की जा रही है। अब तक जिले में 46 कंटेनमेंट जोन बनाया जा चुका है, जिस पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पैनी निगाह रखने का निर्देश दिया गया है।

अप्रैल माह में पहली तारीख से कोविड टेस्ट पर नजर डाली जाये तो पहली अप्रैल को कुल 2964, 02 अप्रैल को 2735, 03 अप्रैल को 2730, 04 अप्रैल को 2086, 05 अप्रैल को 2632, 06 अप्रैल को 2773, 07 अप्रैल को 2377 तथा आठ अप्रैल को 3462 लोगों का सैंपल कोविड जांच के लिए भेजा गया। इसकी जांच रिपोर्ट भी सामने आये है। 01 अप्रैल को 9, 02 अप्रैल को 5, 03 अप्रैल को 11, 04 अप्रैल को 12, 05 अप्रैल को 21, 06 अप्रैल को 19, 07 अप्रैल को 29 तथा 08 अप्रैल को समाचार प्रेषण तक 31 लोग संक्रमित पाये गये है। इस प्रकार  अप्रैल माह में 21759 लोगों का सैंपल कलेक्ट कर कोविड जांच कराया गया, जिसमें अब तक 137 लोग संक्रमित मिले है। यानी कि जांच का 0-5 फीसदी लोग संक्रमित मिले है।