पटना

बिहारशरीफ: आरटीपीसीआर जांच वैन उद्देश्य से पिछड़ा


      • स्वयं कलेक्ट करने के बजाय जिले के सैंपल जांच कर कोटा कर रही है पूरा
      • 21 दिनों में खुद कलेक्ट की 1514 सैंपल जबकि जिले से मिला 11727 सैंपल
      • किये गये कुल जांच में 0.21 फीसदी रिपोर्ट आया है पॉजीटिव

बिहारशरीफ (आससे)। जिले में आरटीपीसीआर टेस्ट बढ़ाने के लिए राज्य मुख्यालय द्वारा एक आरटीपीसीआर टेस्टिंग वैन दिया गया था। इस वैन में लैब के उपकरण के साथ हीं टेक्निशियन तथा इंटरनेट व्यवस्था थी ताकि कोविड टेस्ट कराने वाले को वहीं से रिपोर्ट मिल सके। इस वैन का उद्देश्य था कि घूम-घूम कर यह सैंपल कलेक्ट करेगा और फटाफट रिपोर्ट निर्गत करेगा। इस वैन को प्रतिदिन 1000 सैंपल लेकर जांच करनी थी, लेकिन 27 मई से शुरू हुआ इस वैन ने 21 दिनों में मात्र 1514 सैंपल स्वयं कलेक्ट कर  सका। कोई दिन ऐसा नहीं रहा जिस दिन इस वैन ने 200 सैंपल स्वयं कलेक्ट कर जांच की हो। 31 मई से लेकर 04 जून तक इस वैन द्वारा एक भी सैंपल नहीं लिया गया।

वैन के क्षमता के अनुरूप जांच मिले और जिले में आरटीपीसीआर जांच का संख्या बढ़े इसे ध्यान में रखते हुए निर्देश के आलोक में जिला से सैंपल दिया जाने लगा। 27 से 30 मई तक कोई सैंपल नहीं दिया गया था। लेकिन 31 मई से यह वैन जिले के सैंपल के भरोसे हीं काम कर  रहा है। 21 दिनों में जहां वैन खुद 1514 सैंपल कलेक्ट किया। वहीं जिला द्वारा 11727 सैंपल जांच के लिए दिया गया।

अब तक इस वैन में कुल 13241 सैंपल की जांच की, जिसमें 10001 लोगों का रिपोर्ट निगेटिव मिला है। 1704 लोगों का रिपोर्ट आना बाकी है। मात्र 22 केस पॉजीटिव मिला है जो कुल जांच का 0.21 फीसदी है।