पटना

बिहारशरीफ: कार्यपालक सहायक दूसरे दिन भी रहे हड़ताल पर


बिहारशरीफ (आससे)। मंगलवार को दूसरे दिन भी जिले के कार्यपालक सहायक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे रहे। बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के बैनर तले आयोजित अनिश्चित कालीन हड़ताल के दौरान जिले में संचालित सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजनाओं यथा लोक सेवा का अधिकार, सात निश्चय योजना, आयुष्मान भारत योजना, राशन कार्ड निर्माण आदि के साथ-साथ आरटीपीएस काउंटर, रजिस्ट्री कार्यालय, निर्वाचन शाखा, पंचायत शाखा एवं समाहरणालय के सभी कार्योंलयों में कार्य  बाधित रहा। इस दौरान विभिन्न कार्यों को लेकर कार्यालय पहुंचे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। आरटीपीएस सेवा के बंद रहने से छात्र-छात्राएं प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कार्यालय के चक्कर काटते दिखे।

संघ के अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि कार्यपालक सहायक अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रही है। उन्होंने बताया कि अपने चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में बुधवार 17 मार्च को कैंडिल मार्च निकाला जायेगा, जबकि गुरुवार 18 मार्च को मशाल जुलूस एवं थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।

इस मौके पर प्रदेश महासचिव सुधीर कुमार पांडेय, उपाध्यक्ष रजनीश लाल, सचिव मुकेश कुमार, महासचिव रोहित राज, कोषाध्यक्ष पिंटू कुमार, आकाश कुमार, अभिषेक, विक्रम कुमार, शशिभूषण कुमार, राजेश कुमार, प्रीति कुमारी, शमा प्रवीण, खुशबू कुमारी, अंजली कुमारी, स्वीटी कुमारी, सुमन कुमारी, सोनी कुमार आदि उपस्थित थे।