उत्तर प्रदेश पटना

बिहारशरीफ: केदार कंठ की चोटी पर परचम लहराने वाली अर्पणा को सांसद एवं विधायक ने किया सम्मानित


बिहारशरीफ (आससे)। केदार कंठ की चोटी पर पहुंचकर परचम लहराने वाली नालंदा की अर्पणा कुमारी के घर वापसी के बाद सांसद कौशलेंद्र कुमार एवं विधायक श्रवण कुमार मेघीनगवां गांव पहुंचकर अर्पणा को शील्ड देकर सम्मानित किया और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि बिहार की बेटी ने नालंदा का नाम रौशन  करने का काम किया है। केदार कंठ के करीब 12500 फीट ऊंची बर्फीली और कंटीली दूरी को तय कर अर्पणा ने एक कीर्तिमान स्थापित किया है।

विधायक श्रवण कुमार ने कहा कि अर्पणा ने देश-दुनिया में नालंदा के नाम को रौशन किया है। बिहार सरकार के द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का काम किया जा रहा है और खेल में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले को सरकारी नौकरी भी दी जा रही है। इस अवसर पर अतरी के पूर्व विधायक कृष्णनंदन यादव, संजय कुशवाहा, सोनू रविदास, प्रदीप कुमार, जयंत शर्मा, रविंद्र कुमार, संजय रावत, सुरेंद्र कुशवाहा, मुन्ना पासवान आदि उपस्थित थे।