बिहारशरीफ (आससे)। कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर बाजार समिति में एहतियातन एक नई व्यवस्था की गयी है। सब्जी मंडी को बाजार समिति के बीच से हटाकर उत्तर पश्चिम कोने में शिफ्ट किया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि बाजार समिति सब्जी मंडी में सुबह में काफी भीड़ होती है।
भीड़ के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था, जिसको ध्यान में रखकर आढ़तदारों एवं किसानों की अपील पर सब्जी मंडी को बाजार समिति के उत्तर पश्चिम कोने में शिफ्रट किया गया है ताकि भीड़-भाड़ नहीं हो सके। उन्होंने बताया कि अब नये स्थान पर सब्जी मंडी शिफ्ट किया गया है, जहां नियमों का पालन कर प्रशासन को सहयोग करे। फल व अन्य दुकानदारों से भी कहा गया है कि सोशल डिस्टेंसिग के साथ-साथ मास्क का भी उपयोग करे।
नये स्थान पर सब्जी मंडी शिफ्ट किया जाना है, जिसको लेकर बुधवार को बिहारशरीफ के अंचलाधिकारी अरूण कुमार सिंह ने स्थल का निरीक्षण किया।