पटना

बिहारशरीफ: कोविड टीकाकरण एवं टेस्टिंग में तेजी लाने का निर्देश


ट्रेनिंग से लौटने के बाद डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ की समीक्षा

बिहारशरीफ (आससे)। देश में कोविड के बढ़ते मामले को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है। प्रशिक्षण से लौटने के बाद समाहरणालय पहुंचकर जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने कोविड-19 टीकाकरण एवं टेस्टिंग की समीक्षा की। जहां उन्हें बताया गया कि 22 मार्च तक हेल्थ केयर वर्कर श्रेणी के 14548 लोगों को पहला तथा 10532 लोगों को दूसरा डोज दिया जा चुका है। फ्रंटलाइन वर्कर श्रेणी में 8451 को पहला तथा 2776 लोगों को दूसरा डोज  दिया जा चुका है। जबकि 45 से 60 आयु वर्ग के को-मॉर्बिड 1456 लोगों को पहला डोज का टीका दिया गया है। जबकि 60 वर्ष से उपर आयु वर्ग के 29723 लोगों को प्रथम टीका दिया जा चुका है।

जिलाधिकारी ने छूटे हुए लोगों को प्रेरित कर टीकाकरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के टीकाकरण के लिए विशेष रूप से सजग रहने का निर्देश दिया है। बताते चले कि जिले में कोविड टेस्टिंग बढ़ाया गया है। प्रतिदिन 1300 सैंपल आरटीपीसीआर में भेजने का निर्देश दिया गया है। 16 से 22 मार्च तक 10354 सैंपल आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए भेजा गया है। इस दौरान 615 लोगों का ट्रू नेट के माध्यम से सैंपल चेक किया गया।

जिले में 21 मार्च तक 10 एक्टिव केस दर्ज किया गया है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रतिदिन लक्ष्य के अनुरूप टेस्टिंग पूरा करें। सिविल सर्जन को सदर अस्पताल की व्यवस्था को संतोषप्रद बनाने हेतु कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक में सिविल सर्जन, डीपीएम मौजूद थे।