पटना

बिहारशरीफ: गंगाजल उद्धव योजना के रिजर्वायर निर्माण का डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण


अगले साल गंगा से जल लिफ्टिंग कर राजगीर के घरों में पेयजल के रूप में मुहैया कराने की है योजना

बिहारशरीफ। गंगाजल उद्धव योजना के तहत गंगाजल नालंदा लाने के लिए लगातार प्रयास जारी है। गुरुवार को डीएम योगेंद्र सिंह गंगाजल उद्धव योजना के तहत घोड़ाकटोरा में बन रहे जलाशय की स्थलीय समीक्षा की। डीएम ने इस  कार्य में जुटे अभियंताओं को कार्य में और तेजी लाने का निर्देश दिया।

गंगाजल उद्धव योजना के तहत गंगाजल को पटना जिले के मोकामा के पास से पंप कर पाइपलाइन के जरिये गिरियक के पास घोड़ाकटोरा रिजर्वायर में लाना है, जहां से पेयजल के लिए इसे प्यूरीफाय कर राजगीर, नवादा और गया, बोधगया को भेजा जायेगा। पहले फेज में इसे गंगाजल की आपूर्ति राजगीर शहरी क्षेत्र में होगी।

सरकार की जो योजना है गंगाजल उद्धव योजना का लिफ्रिटंग अगले साल शुरू होकर घरों तक पहुंचाना है। मुख्यमंत्री के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को तेजी से मुकाम तक पहुंचाने के लिए जिलाधिकारी द्वारा लगातार पहल चल रही है। गत सप्ताह ही डीएम ने गंगाजल उद्धव योजना के तहत चल रहे पाइप लेइंग कार्य का रहुई में स्थलीय निरीक्षण किया था।