पटना

बिहारशरीफ: ग्रामीण क्षेत्रों में कल होगा वैक्सीनेशन


      • जिले को मिला 2500 भाईल कोविशील्ड जिससे 25 हजार लोग हो सकेंगे वैक्सीनेट
      • को-वैक्सीन के दूसरे डोज के लिए जिले को मिला 86 भाईल 860 लोग होंगे लाभान्वित
      • प्रखंडवार टीकाकरण के लिए वैक्सीन भाईल अलॉट

बिहारशरीफ (आससे)। तीन-चार दिनों बाद फिर से एक बार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आगामी कल यानी 15 जुलाई को वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हो जायेगा। पिछले तीन दिनों से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन नहीं हो पा रहा था। सिर्फ बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र में वैक्सीन का काम चल रहा था। वजह यह थी कि कोविड वैक्सीन की कमी थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 जुलाई को पूरे जिले में वैक्सीनेशन का काम शुरू हो जायेगा। हालांकि जिले को 2500 भाईल वैक्सीन  मिला है, जिससे 25000 लोगों को वैक्सीन दिया जा सकेगा। इसके अलावा को-वैक्सीन के सेकेंड डोज के लिए 86 भाईल वैक्सीन मिला है, जिससे 860 लोगों को वैक्सीन दिया जा सकेगा।

जिला पदाधिकारी वैक्सीनेशन को गति देने के अभियान का खुद मॉनिटरिंग कर रहे है। 15 जुलाई के लिए प्रखंडवार वैक्सीन डोज का वितरण किया गया है, जिसके तहत अस्थावां को 100, बेन को 50, बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र के लिए 1200, बिंद, चंडी, एकंगरसराय तथा गिरियक के लिए 50-50, हरनौत के लिए 150, हिलसा, इस्लामपुर एवं राजगीर के लिए 100-100 भाईल वैक्सीन उपलब्ध कराया गया है, जबकि करायपरशुराय, कतरीसराय, नगरनौसा, नूरसराय, परबलपुर, विम्स पावापुरी, रहुई, सरमेरा, थरथरी तथा सिलाव के लिए 50-50 भाईल वैक्सीन मुहैया कराया गया है।

इसी प्रकार को-वैक्सीन के दूसरे डोज के लिए बिहारशरीफ अरबन क्षेत्र के लिए 34, हरनौत के लिए 14, हिलसा के लिए 16, इस्लामपुर के 6 भाईल वैक्सीन मुहैया कराया गया है।