पटना

बिहारशरीफ: छः लाख की लागत से बने सामुदायिक भवन का मंत्री एवं सांसद ने किया उद्घाटन


बिहारशरीफ (आससे)। बिहार सरकार सूबे के हर वर्ग के विकास का कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह सोच है कि गांवों को विकसित कर शहरों के समतुल्य लाकर खड़ा कर देना है। इस दिशा न्याय के साथ विकास का कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के सात निश्चय के माध्यम से गांवों का शहर की तरह सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।

उक्त बातें ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने मंगलवार को नूरसराय प्रखंड के बुधौल गांव में 6 लाख की लागत से नवनिर्मित सामुदायिक भवन के उद्घाटन के दौरान कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच का ही नतीजा है कि आज सूबे का गाँव शहर से सुन्दर  बन रहा है।

इस मौके पर नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि बिहार के विकास के लिए हर क्षेत्र में काम किया जा रहा है। गांव में सामुदायिक भवन के निर्माण से ग्रामीणों को शादी-विवाह या आवश्यक बैठकें करने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा कोरोना पर नियंत्रण के लिए भी कई बेहतर काम किये गये। इस अवसर पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष नरेंद्र कुमार, सोनी लाल, बबलू कुमार, अश्विन कुमार, पिंकु महतो आदि लोग उपस्थित थे।