-
-
- पर्याप्त संख्या में मास्क, ग्लब्स, सेनिटाइजर और टेस्टिंग किट उपलब्ध
- 14 वेंटिलेटर तथा 14 आईसीयू है कार्यरत
-
बिहारशरीफ (आससे)। कोविड को लेकर राज्य सरकार गंभीर है और इस आलोक में जिला प्रशासन भी इस मामले को लेकर काफी संवेदनशील हैं। जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने गुरुवार को वीसी के जरिये सभी बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्षों को इनके क्षेत्रों में भीड़-भाड़ आदि रोकने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही कोविड के केस बढ़ने को लेकर आइसोलेशन आदि पर भी निगाह रखने को कहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक 137 संक्रमित है, जिसमें 01 लोग इंस्टीच्यूशनल आइसोलेशन में बीड़ी अस्पताल बिहारशरीफ में भर्ती किया गया है, जबकि बाकी लोग होम आइसोलेशन में हैं।
विम्स पावापुरी जहां डेडिकेटेड कोविड हॉस्पीटल बना में 64 बेड है, जबकि बीड़ी हॉस्पीटल के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर में क्रमशः डीसी, एचसी तथा सीसीसी बनाया गया है और दोनों में 40-40 बेड की व्यवस्था है। इस प्रकार जिले में 144 बेड का अस्पताल तैयार है, जहां रोगियों के लिए ऑक्सीजन की समुचित व्यवस्था है। इसके अलावे विम्स पावापुरी में टाइप बी और टाइप डी मिलाकर 190 ऑक्सीजन सिलिंडर, 53 ऑक्सीमीटर, 30 थर्मामीटर, बीड़ी अस्पताल बिहारशरीफ में 110 ऑक्सीजन सिलिंडर, 20 ऑक्सीमीटर, 10 थर्मामीटर तथा 48 ऑक्सीजन फ्रलो मीटर की व्यवस्था की गयी है। इसके अलावे इमरजेंसी के लिए 189 ऑक्सीजन सिलिंडर, 146 ऑक्सीमीटर, 41 थर्मामीटर तथा 63 ऑक्सीजन फ़्लो रखा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अभी 4688 एंटीजन किट उपलब्ध है। जबकि 1600 भीटीएम, 1485 पीपीई किट, 772 यूपीई किट, 4397 एन-95 मास्क, 2057 बड़ा सेनिटाइजर, 8200 सौ एमएल का सेनिटाइजर के अलावे 55821 ग्लब्स उपलब्ध है। इन सब के अलावे जिले में 14 आईसीयू बेड उपलब्ध है जबकि 105 ऑक्सीजन कंसनटेटर की व्यवस्था है। 14 वेंटिलेटर की भी व्यवस्था है। 28 एंबुलेंस है, जिसमें चार एंबुलेंस कोविड रोगियों के लिए डेडिकेटेड है। जिले में कुल 64 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है, जिसमें 46 क्रियाशील है।