उत्तर प्रदेश पटना

बिहारशरीफ: दो दिवसीय दिव्यांगता उपकरण वितरण शिविर संपन्न


नालंदा में फिर से परीक्षण शिविर लगाकर दिव्यांगों का किया जायेगा जांच : सांसद

बिहारशरीफ (आससे)। एडिप योजना के तहत दो दिवसीय दिव्यांग सहायता उपकरण वितरण मेगा शिविर रविवार को संपन्न हो गया। इस मौके पर सांसद कौशलेंद्र ने शिविर में आये सभी लाभुकों को चिकित्सकों के परामर्श के अनुसार उपकरण प्रदान किया। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों की सेवा  करने का मुझे यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इसके लिए मैं लोगों का आभार प्रकट करता हूं। इस दौरान उन्होंने सभी दिव्यांगों को एक बार फिर आश्वासन दिया कि बहुत जल्द नालंदा में फिर से परीक्षण शिविर एलिम्को के द्वारा लगाया जायेगा, जिसमें सभी जरूरतमंद भाग लें। इस अवसर पर दिव्यांगों के चेहरे पर खुशी देखी गयी।

उक्त दिव्यांगता उपकरण वितरण शिविर जिले के अन्य प्रखंडों में भी आयोजित किया जायेगा, जिसमें 11 जनवरी को इस्लामपुर, 12 जनवरी को परबलपुर, 13 जनवरी को हिलसा, 14 जनवरी को सरमेरा, 15 जनवरी को अस्थावां तथा 16 जनवरी को राजगीर प्रखंड में आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक शैलेंद्र चौधरी, जिला योजना पदाधिकारी उदय शंकर प्रसाद, मेजर योगेंद्र सिंह, शशिकांत टोनी, अमित कुमार रिक्की, बलवीर कुमार, वरूण कुमार आदि लोग उपस्थित थे।