बिहारशरीफ (आससे)। कार्यपालक अभियंता बाढ़ निःस्सरण प्रमंडल कार्यपालक अभियंता बाढ़ निस्सरण प्रमंडल बिहारशरीफ एवं जिला आपदा प्रबंधन शाखा प्रभारी अभिषेक कुमार ने आज संभावित बाढ़ प्रवण हरनौत क्षेत्र में विभिन्न बांध, तटबंध एवं सड़क का संयुक्त निरीक्षण किया।
विगत दिनों प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में संभावित बाढ़- सुखाड़ को लेकर आहूत बैठक में माननीय विधायक हरनौत द्वारा बाढ़ कटाव के दृष्टिकोण से कुछ संवेदनशील स्थलों की सूची उपलब्ध कराई गई थी। सूची में शामिल विभिन्न स्थलों का आज अधिकारी द्वय द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया।
उनके द्वारा पाकड़ पंचायत के कठौतिया नदी पुराना छिलका, तेलमर पंचायत के नोनाई नदी एवं वाहानदी का तटबंध, सोराडीह पंचायत के चेरो-सोराडीह रोड, कोलावा पंचायत के चिरैया नदी का तटबंध, पोआरी एवं बसनियावां पंचायत के पंचाने नदी तटबंध आदि स्थलों का संयुक्त निरीक्षण किया गया।