पटना

बिहारशरीफ: निजी विद्यालय परिवार की बदतर स्थिति को सुधारने के लिए भारतीय स्वतंत्रत शिक्षण संघ की पहल


संघ 19 मई को जिला स्तरीय एवं 21 मई को राज्यस्तरीय बैठक कर तय करेगी रणनीति

बिहारशरीफ (आससे)। भारतीय स्वतंत्र शिक्षण संघ के प्रधान कार्यकारिणी द्वारा जिले व राज्य के अन्य संगठनों से की गयी ऑनलाइन वार्ता के आधार पर लिये गये निर्णय के तहत 19 मई को 03 बजे अपराह्न से नालंदा जिला के जिलास्तरीय वर्चुअल बैठक की जाएगी, जबकि राज्य स्तरीय वर्चुअल बैठक 21 मई को रात्रि 08 बजे की जाएगी। इस वर्चुअल बैठक का मुख्य उद्देश्य निजी विद्यालय के संचालकों शिक्षकों, शिक्षिकाओं व शिक्षकेतर कर्मचारियों का गहन सर्वेक्षण कर लॉकडाउन के वजह से वर्तमान में उत्पन्न समस्याओं के समाधान पर विचार-विमर्श होगा।

निजी विद्यालयों के संगठनों के संयुक्त वर्चुअल बैठक में एकीकृत संघीय ढांचा तैयार कर वर्तमान समय में निजी विद्यालय परिवार की बदतर स्थिति में सुधार हेतु योजना बनाने एवं कोरोना काल के आपदा से निपटने में निजी विद्यालयों की भागीदारी पर सामूहिक निर्णय लिया जाएगा।

बैठक में आरटीई एक्ट, यू-डाइस, प्रतिपूर्ति राशि, सोशल साइट का उपयोग, शुल्क विनियमन अधिनियम,शिक्षण शुल्क अदायगी संबंधी कानून, राइट टू इनफार्मेशन, विद्युत विपत्र, भवन किराया, नगर पालिका द्वारा लगाए गए टैक्स, अग्निशमन, सीसीटीवी कैमरा, स्कूल गाड़ियों पर लगाए गए टैक्स व सुरक्षात्मक नियम, बैंक लोन किस्त, न्यूनतम आर्थिक सुरक्षा, इत्यादि विचारणीय विंदू प्रस्तावित है।

भारतीय स्वतंत्र शिक्षण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत मानस ने बताया कि नालंदा जिलास्तरीय वर्चुअल बैठक को आयोजित करने का प्रभार संयुक्त रुप से डॉ शिवकुमार प्रसाद सिन्हा, आशीष रंजन, भेषनाथ प्रसाद, अरविंद कुमार सिंह, राजेंद्र प्रसाद, महेश प्रसाद, सुधीर कुमार, संजय कुमार प्रभाकर, रंजीत कुमार एवं अरविंद प्रसाद को सौंपा गया है।

इनके द्वारा जिले के सभी प्रखंड एवं जोन में स्थित निजी विद्यालयों से संपर्क कर जूम एप के माध्यम से वर्चुअल बैठक के लिए तैयारी की जाएगी। राज्यस्तरीय वर्चुअल बैठक की तैयारी प्रदेश अध्यक्ष भूषण शर्मा, ई॰ शशि शेखर, राजकुमार एवं अन्य प्रदेश कार्यकारिणी के द्वारा बिहार राज्य के सभी जिलों के सभी संगठनों के पदाधिकारियों के माध्यम से वार्ता कर की जाएगी।