मुख्यमंत्री के अपराध मुक्त बिहार का सपना पुलिस पदाधिकारी ही कर सकते हैं पूरा: सांसद
बिहारशरीफ (आससे)। सांसद कौशलेंद्र कुमार ने अपने सांसद निधि मद एवं मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से, स्थानीय विधायक (बिहारशरीफ) डॉ सुनील कुमार एवं विधान पार्षद श्रीमती रीना यादव जी के मद से बने नवनिर्मित पुलिस क्लब भवन का उद्घाटन किया। यह पुलिस क्लब भवन बिहार थाना परिसर में बनाया गया है। इस पुलिस क्लब भवन के बन जाने से बाहर से आने वाले पुलिस अधिकारियों के लिए ठहरने की व्यवस्था रहेगी। यह पुलिस क्लब पुलिस अधिकारियों हेतु अतिथि गृह के समान होगा। इस पुलिस क्लब में रूम, किचन, बाथरूम, बेड मजब सब कुछ की व्यवस्था की गई है। इस तरह के पुलिस क्लब भवन बिहार के कुछ ही जिलो में हैं।
समारोह की अध्यक्षता पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष सह यातायात प्रभारी जय गोविंद यादव ने की, जबकि स्वागत अध्यक्ष व मंच संचालन बिहार थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन अंचल निरीक्षक इंस्पेक्टर गुलाम सरवर ने किया। सांसद के आते ही पुलिस पदाधिकारियों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। अध्यक्ष जय गोविंद यादव ने सांसद महोदय द्वारा किए गए कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। सांसद श्री कुमार ने अपने संबोधन में कहा की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपराध मुक्त बिहार बनाने का जो सपना देखे हैं उसे आप पुलिस पदाधिकारी ही पूरा कर सकते हैं।
सासंद ने बताया की पुलिस मुख्यालय सरदार पटेल भवन पटना में जो अवस्थित है आधुनिक तंत्र से लैस है। सरकार हर थाने और जिला मुख्यालय को भी अत्याधुनिक उपकरण से लैस कर रही है। सांसद श्री कुमार ने कहा कि मैं अपने सांसद निधि मद से सभी थानों में 2-2 सोलर लाइट दिया हूं, पुलिस लाइन 6 लाइट शामिल है। कोरोना काल में किए गए पुलिस अधिकारियों के कार्यों की प्रशंसा सांसद श्री कुमार ने जमकर की एवं अपनी ओर से सभी पुलिस पदाधिकारियों को अंग वस्त्र, बुके, डायरी और पेन देकर सम्मानित किया एवं अपराध मुक्त नालंदा बनाने में अपनी अहम भूमिका अदा करने का अनुरोध भी सभी पुलिस पदाधिकारियों से किया।
इस अवसर पर प्रशिक्षु डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा, पुलिस एसोसिएशन नालंदा के अध्यक्ष सब इंस्पेक्टर जय गोविंद यादव, बिहार थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक कुमार, लहेरी थाना प्रभारी वीरेंद्र यादव, सोहसराय थाना प्रभारी श्याम किशोर प्रसाद सिंह, सब इंस्पेक्टर शकुंतला कुमारी, सहायक सब इंस्पेक्टर विजय सिंह, अखलाक अहमद, डॉ शशिकांत कुमार टोनी, अमित कुमार रिकी अधिवक्ता, प्रमोद कुमार, राकेश कुमार, सुमित कुमार, मुन्ना पासवान के अलावा दर्जनों पुलिस पदाधिकारी और पुलिस कर्मी उपस्थित थे।