शुक्रवार को डीएम ने राजगीर अनुमंडलीय प्रशासन, पंडा कमेटी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
बिहारशरीफ (आससे)। कोविड को लेकर राजगीर का ऐतिहासिक ब्रह्मकुंड बंद था, लेकिन अनलॉक 6 के साथ बीते कल से कुंड खोल दिया गया और बिहार सरकार के गृह विभाग के निर्देश के आलोक में कुंड क्षेत्र में बीते कल कोविड जांच केंद्र खोला गया था, जिसके तहत रैपिड एंटीजन किट से जांच में निगेटिव मिलने वाले लोग हीं कुंड में स्नान करेंगे या फिर जिनके पास आरटीपीसीआर का वैसा रिपोर्ट होगा, जिसमें 72 घंटे के अंदर की जांच में संबंधित व्यक्ति का रिपोर्ट निगेटिव रहा हो।
140 दिन बाद गुरुवार को ब्रह्मकुंड खुला और लोगों ने कोविड जांच कराकर स्नान भी किया। हालांकि इसमें बाधाएं भी आ रही थी। ऐसे मामलों को गंभीरता से लेते हुए जिला पदाधिकारी ने शुक्रवार को राजगीर कुंड में स्नान के दौरान कोविड प्रोटोकॉल पालन के लिए राजगीर एसडीओ, एसडीपीओ, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ हीं पंडा कमेटी के साथ बैठक की, जिसमें कोविड गाइडलाइन का पालन करने पर चर्चा हुई। शुक्रवार को कुंड परिसर में जांच नहीं होने पर डीएम ने राजगीर एसडीओ को कई आवश्यक निर्देश दिया। साथ हीं स्वास्थ्य विभाग को भी तय कार्यक्रम के अनुसार कोविड जांच कैंप लगाने का निर्देश दिया।
इस संबंध में सिविल सर्जन नालंदा डॉ- सुनील कुमार सिन्हा ने अनुमंडल अस्पताल राजगीर के उपाधीक्षक को पत्र लिखा है, जिसमें ब्रह्मकुंड राजगीर तथा मखदुमकुंड राजगीर में एंटीजन जांच कराने को कहा है। पत्र में कहा गया है कि तीन पाली में प्रातः चार बजे से रात्रि 10 बजे तक रोस्टर के अनुसार अगले आदेश तक कोविड जांच की व्यवस्था करे और यह व्यवस्था कल से प्रभावी रहेगी। पहली पाली के कर्मी सुबह चार बजे से नौ बजे तक, दूसरी पाली के कर्मी पूर्वाह्न 9 बजे से अपराह्न 3 बजे तक तथा तीसरी पाली के कर्मी अपराह्न 3 बजे से रात्रि 10 बजे तक रोस्टर के अनुसार एंटीजन किट के साथ कोविड-19 की जांच करेंगे। पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि रोस्टर के अनुसार पर्यटकों का एंटीजन जांच हेतु व्यवस्था अचूक रूप से करना सुनिश्चित करें।