पटना

गोपालगंज: बलथरी चेक पोस्ट पर वाहन जांच के क्रम में 96 बोतल शराब के साथ चार गिरफ्तार


गोपालगंज। कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट से 96 बोतल शराब के साथ चार को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक बस और एक एक्सयूवी कार भी जप्त कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार कुचायकोट पुलिस की एक टीम शुक्रवार की शाम बलथरी चेक पोस्ट के पास वाहनों की जांच कर रही थी। इस क्रम में उत्तर प्रदेश के तरफ से आ रहे एक बस को रोककर जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो बस से 92 बोतल शराब जब्त किया गया। इस कार्रवाई में पुलिस ने बस को जब्त करते हुए बस के चालक समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जब्त बस दिल्ली से आरही थी और इसे मुजफ्फरपुर जाना था।

वहीं एक अन्य कार्रवाई में पुलिस ने चेक पोस्ट पर जांच के दौरान गोरखपुर से आरहे एक्सयूवी कार को रोककर जब कार की तलाशी ली तो कार से 4 बोतल शराब बरामद किया गया। इस कार्रवाई में पुलिस ने कार सवार चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों में पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के दान खुशी गांव का निवासी सुमंतो दास, झालग्राम का निवासी आशुतोष तिवारी,पश्चिम बंगाल के ही बसलिपुर का निवासी अभिजीत राय और पश्चिम बंगाल के ही 24 परगना जिले के नरेंद्रपुर थाना क्षेत्र के पासकोथा गांव निवासी सुमन घोष शामिल है। पुलिस ने इस कार्रवाई में कार को जप्त कर लिया। कार में सवार लोग गोरखपुर से पश्चिम बंगाल जा रहे थे।