बिहारशरीफ (आससे)। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने टोली बनाकर घर-घर जाकर लोगों से संपर्क स्थापित किया और भव्य मंदिर निर्माण को लेकर योगदान के रूप में धन संग्रह भी किया। बजरंग दल के कुंदन कुमार ने बताया कि सोहसराय, मथुरिया मोहल्ला, सकुनत, बनौलिया, श्रीनगर, अलीनगर, खंदकपर, पहड़पुरा, बीच बाजार, खैराबाद, महलपर, मोरातालाब, तुंगी, पावापुरी, गिरियक, कतरीसराय, छबिलापुर, मखदुमपुर एवं नूरसराय में बजरंग दल के कार्यकर्ता टोली बनाकर घूम रहे है और राम मंदिर निर्माण के लिए घर-घर जाकर संपर्क किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि राम मंदिर के निर्माण में हम पूरे भारतवर्ष के सभी भारतीयों का योगदान जरूरी है। जनसंपर्क के दौरान लोगों में हर्षोल्लास की भावना देखने को मिल रही है। राम मंदिर के प्रति प्रत्येक बच्चे से लेकर बूढ़े तक मंदिर निर्माण हेतु सहयोग कर रहे है। लोगों का कहना है कि अपना घर तो बाद में भी बन सकता है पहले अपने प्रभु श्री राम का घर बन जाये। इस अवसर पर बजरंग दल के दीपक कुमार, राजेश कुमार, डबलू, बंटी कुमार, अमित कुमार, शिवम कुमार, मुन्ना कुमार आदि शामिल थे।