रविवार को विभिन्न वैक्सीन सेंटरों पर 3878 युवाओं ने लिया वैक्सीन का पहला डोज
बिहारशरीफ (आससे)। कोविड पर प्रभावकारी नियंत्रण के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया तेज की गयी है और जोर-शोर से वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है। जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह लगातार वैक्सीनेशन का मॉनिटरिंग कर रहे है। वैक्सीनेशन में सभी आयु वर्ग के लोग हिस्सा ले रहे है, लेकिन युवाओं का उत्साह पूरे शबाब पर है। स्थिति यह है कि टीका केंद्रों के लिए जो टारगेट दिया जाता है वह 15 से 20 मिनट में पूर्ण हो रहा है। स्थिति यह है कि युवाओं को कई-कई दिन मशक्कत के बाद वैक्सीनेशन का स्लॉट मिल रहा है। लेकिन अच्छी बात यह है कि स्लॉट मिलने के बाद वैक्सीनेशन सेंटर पर सहजता से वैक्सीन लग जा रहा है।
जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार को जिले में 18 से 44 आयु वर्ग के 4580 लोगों ने वैक्सीनेशन के लिए अपना स्लॉट बुक कराया था, जिसमें 3878 लोग उपस्थित होकर वैक्सीन लगवाया, जो लक्ष्य का 84-67 फीसदी है। बिहारशरीफ के सुंदरगढ़ टीकाकरण केंद्र पर रविवार को शत-प्रतिशत लोग उपस्थित हुए और वैक्सीनेशन कराया। जबकि हिलसा में 95 फीसदी, थरथरी, सरमेरा, सोहसराय, बड़ी दरगाह जैसे केंद्रों पर 90 फीसदी या उससे अधिक लोगों ने वैक्सीन लगवाया।
नालंदा जिले में कल यानी 15 मई को 4613 लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज लगवाया जिसमें 18 से 44 आयु वर्ग के 4540 लोग थे। जबकि 505 लोगों ने वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया। जिले के 17088 निबंधित हेल्थ वर्करों में से 14595 ने पहला तथा 11652 ने दूसरा डोज लगवाया। इसी प्रकार फ्रंटलाइन वर्कर्स वर्ग के 14504 लोगों ने निबंधन कराया था, जिसमें 14323 ने पहला तथा 7911 लोगों ने वैक्सीन का दूसरा डोज लिया। 18 से 44 आयु वर्ग के युवा जिन्हें 09 मई से वैक्सीनेशन दिया जाना शुरू हुआ है। इस आयु वर्ग के 30512 लोगों ने अब तक वैक्सीन लगाने के लिए अपना निबंधन कराया था और रविवार तक उनमें से 25136 ने अपना वैक्सीन का पहला डोज लगवा लिया।
वैसे 45 से 60 वर्ष के लोग जिन्हें पहली मार्च से वैक्सीन दिये जाने का कार्यक्रम शुरू हुआ था में से 80430 ने पहला तथा 14769 ने दूसरा डोज का वैक्सीन लगवाया। जबकि 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 130279 लोगों ने पहला और 30759 लोगों ने दूसरा डोज का वैक्सीन लिया। जिले में अब तक 2 लाख 65 हजार के लगभग लोगों ने पहला तथा 65500 लोगों ने वैक्सीन का दूसरा डोज लिया है।