पटना

बिहारशरीफ: शिविर लगाकर 336 बैंक कर्मियों को दिया कोविड वैक्सीन


बिहारशरीफ (आससे)। हाल के दिनों में कोविड को लेकर ढेर सारे बैंक कर्मी संक्रमित हो रहे है। भारतीय बैंक संघ ने यह भी दावा किया है कि संक्रमित होने के साथ-साथ कई बैंक कर्मियों की मौत भी हुई है। क्योंकि बैंक कर्मचारियों की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका है। ऐसे में बैंक कर्मियों को कोरोना से बचाना सरकार की प्राथमिकताओं में है। इसी के तहत नालंदा जिले में बैंक कर्मियों को प्राथमिकता के स्तर पर कोविड वैक्सीन दिया जाना शुरू किया गया है ताकि वे ग्राहकों को सहजतापूर्वक अपनी सेवाएं दे सके।

वरीय उप समाहर्ता (बैंकिंग) नवीन कुमार पांडेय ने बताया कि अग्रणी बैंक प्रबंधक रत्नाकर झा एवं डीपीएम (स्वास्थ्य) के साथ समन्वय स्थापित कर शहरी क्षेत्र में चार टीकाकरण शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें 336 बैंक कर्मियों को टीका दिया जा चुका है। ग्रामीण क्षेत्र के बैंक कर्मचारियों को भी टीकाकरण संबंधित व्यवस्था प्रखंड मुख्यालयों में किया जा रहा है। एसडीसी (बैंकिंग) ने बताया कि कुछ शेष बचे बैंक कर्मी और उनके स्वजन जो 18 वर्ष आयु पूरा कर चुके है उनका डाटाबेस तैयार किया जा रहा है और उन्हें भी अगले एक-दो दिनों में टीका लगा दिया जायेगा।