पटना

बिहारशरीफ: सदर अस्पताल में 24 घंटे कोविड वैक्सीन सेंटर हो गया शुरू


      • तीन शिफ्टों में कर्मियों की तैनाती, चिकित्सक भी प्रतिनियुक्त
      • सिविल सर्जन ने किया सेंटर का शुभारंभ

बिहारशरीफ (आससे)। कोविड-19 से मुक्ति पाने के लिए लोग अब 24 घंटे अपने सुविधानुसार वैक्सीन ले सकते है। बिहारशरीफ सदर अस्पताल में कोरोनारोधी वैक्सीन सेंटर जो 24 घंटे काम करेगा आज से शुरू हो गया है। यहां पर तीन शिफ्टों में चिकित्सा कर्मी की पदस्थापना की गयी है। 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए यह व्यवस्था है।

सदर अस्पताल परिसर में 24 घंटे वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ बुधवार को नालंदा के सिविल सर्जन डॉ॰ सुनील कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि इस वैक्सीनेशन सेंटर में 24 घंटे वैक्सीन लगाने की सुविधा इसलिए की गयी है ताकि लोग आवश्यकतानुसार यहां पहुंचकर सुविधा को देखते हुए टीका ले सके। इस टीकाकरण सेंटर पर एडवर्स इवेंट फॉलोइंग इम्यूनाइजेशन किट के साथ एक चिकित्सक की भी पदस्थापना की गयी है ताकि वैक्सीन लेने के बाद आपात स्थिति में बुजुर्ग या अन्य लोगों का तुरंत इलाज किया जा सके। इसके संचालन में केयर इंडिया के कर्मी सहयोग करेंगे।

उद्घाटन के अवसर पर एसीएमओ डॉ॰ विजय कुमार, उपाधीक्षक डॉ॰ अंजनी कुमार, गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ॰ राममोहन सहाय के अलावे हेल्थ मैनेजर आनंद कुमार, सुजीत कुमार आदि लोग मौजूद थे। इस टीकाकरण सेंटर में और भी सुविधाएं मुहैया करायी गयी है। पहला डोज ले चुके लोग भी यहां दूसरा डोज ले सकते है। इस सेंटर के खुल जाने से खासकर वैसे लोगों को फायदा होगा जो अपने कार्यों में दिन में व्यस्त रहते है या फिर नौकरी पेशा लोग है। ऐसे लोग अहले सुबह या फिर देर शाम भी वैक्सीन सहूलियत से ले पायेंगे।